.
भला हो इस हाड़-कम्कपाती भीषण सर्दी का।
.
अरे-अरे हैरान मत होइए, मैं किसी को सर्दी से मरने की बददुआ नहीं दे रहा हूँ। मैं तो सर्दी की भलाई की कामना एक विशेष कारण से कर रहा हूँ। मुझे भी सर्दी लगती हैं, मैं भी आखिर एक इंसान ही हूँ, मुझे भी ठण्ड का भली-भाँती एहसास हैं। मैं एक संवेदनशील व्यक्ति हूँ, मुझसे लोगो को सर्दी से झूझते-कांपते नहीं देखा जाता हैं। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि-"लोगो की रोग प्रतिरोधक क्षमता को मज़बूत बनाए रखना, लोगो को ठण्ड-सर्दी से बचाए रखना। लोगो को, बच्चो को, बूढों को, और विशेषकर मरीजो को खांसी, जुकाम, गला खराब, आदि सर्दीजनित तकलीफों से दूर रखना।"
.
लेकिन फिर भी मैं एक स्पेशल कारण से हाड़ कम्कपा देने वाली इस भीषण सर्दी की भलाई की कामना ही कर रहा हूँ। जी हाँ, और वो विशेष कारण हैं="सर्दी ने लोगो के बीच जाने-अनजाने प्रेमभाव को बढ़ा दिया हैं।" जैसा की आप सब जानते ही हैं कि-"सर्दी से बचाव के लिए लोग अलाव तापते हैं। अमीर हो या गरीब हर किसी के लिए चौबिसो घंटे हीटर चलाना किफायती/संभव नहीं हैं, इसलिए हर कोई अलाव तापना-आग जलाकर हाथ सेंकना पसंद करता हैं।"
.
बस यही कारण हैं जिसकी वजह से मैं कह रहा हूँ-"भला हो इस हाड़-कम्कपाती भीषण सर्दी का।" इस अलाव तापने ने तो अनायास ही लोगो के बीच प्रेम पैदा कर दिया हैं। इस अलाव ने तो वो काम कर दिखाया हैं, जो बड़े-बड़े धुरंधर नहीं कर पाए। अपने हैं या पराय, दोस्त हैं या दुश्मन, लाभ देने वाला हैं या हानि, ऊँचे ओहदे-जाति का हैं या नीची, आदि सारे भेद भुला दिए हैं इस अलाव तापने ने। अलाव ताप कर सर्दी भगाने के साथ-साथ लोगो के बीच मौजूद मनभेद, मतभेद, गुस्सा-नाराजगी, और अलगाव को भी भगाया जा सकता हैं।
.
अगर मेरी उपरोक्त बात पर यकीन ना हो तो ज़रा अपने आस-पास नज़र उठा कर देखिये। मैं कुछ उदाहरण देना चाहूँगा =
01. बाज़ार के दो पडोसी दुकानदारों के बीच (सामान के कारण दूकान छिपने की बात को लेकर) काफी समय से खटपट चल रही थी। कल जब मैं किसी कार्य से बाज़ार गया हुआ था, तो यह देखकर हैरानी हुई कि-"दोनों दुकानदार हाथ सेंक रहे थे।" एक दूकान वाले ने अपनी दूकान के आगे कचरे का ढेर लगाकर अलाव जला रखा था।
02. हमारी फैक्ट्री के किन्ही दो श्रमिको में किसी बात को लेकर बोलचाल हो गयी। नौबत हाथापाई तक भी पहुँच जाती अगर अन्य लेबर बीच में ना पड़ती तो। घंटे-दो घंटे बाद दृश्य ही बदल चुका था, अब दोनों लेबर साथ-साथ बायलर के समक्ष खड़े थे।
.
वाकये और भी बहुत हैं, पर उपरोक्त दो उदाहरण मेरी आँखों-देखी वाकये हैं। अगर आप नज़रे घुमाकर देखेंगे, तो आप को भी ऐसे या इससे मिलते-जुलते काफी वाकये मिल सकते हैं। हो सकता हैं आपको मेरी बातें झूठी या गप्प लगे, पर हैं इसमें सच्चाई। याद कीजिये, हो सकता हैं कि-"आपने भी कभी चलते-फिरते किसी को अलाव तापने का निमंत्रण दिया हो, जिसे आप पसंद ना करते हो।" या फिर-"आपको किसी ऐसे व्यक्ति ने अलाव तापने-हाथ सेंकने का निमंत्रण दिया हो, जो आपसे नफरत करता हो।" हो सकता हैं कि-"आपका जवाब ना में हो या आपको ऐसे कोई वाकये याद ना आये।" परन्तु मेरे साथ तो ऐसा बहुत दफा हो चुका हैं और हो रहा हैं, और विश्वास हैं कि भविष्य में भी ऐसा होता रहेगा।
.
वैसे आपके साथ ना सही, कही आते-जाते आपके कानो में यह शब्द तो अवश्य पड़े होंगे कि-"यार, कहाँ ठण्ड में फिर रहा हैं, आजा थोड़ा गरम हो ले।" या फिर सरदारों-पंजाबियों में यह तो जरूर ही सुना होगा कि-"छड यार, सारी गल्लां छड, बस नाल आके हाथ सेंकले।" और अगर ऐसा कुछ नहीं सुना हैं-"तो जनाब, कान खुले रखकर घर से बाहर तो निकलिए। अलाव ने कैसे-कैसे चमत्कार किये हैं और क्या कर रही हैं??, इसके लाईव (चश्मदीद) गवाह बनिए।"
.
अलाव तापने ने तो वाकई अनोखा काम कर दिखाया हैं। अपने-पराये, छोटे-बड़े, दोस्त-दुश्मन, लाभ देने वाला-हानि देंने वाला, ऊँचे ओहदे-जाति वाले और नीची ओहदे-जाति वालो, आदि सारे भेद-बंधन भुला दिए हैं इस अलाव तापने ने। मुझे तो विश्वास नहीं होता कि-"अलाव ताप कर सर्दी भगाने के साथ-साथ लोगो के बीच मौजूद मनभेद, मतभेद, गुस्सा-नाराजगी, और अलगाव को भी भगाया जा सकता हैं।"
.
अब तो आप सब समझ गए होंगे कि-"आप सब तो ठण्ड के खत्म हो जाने की प्रार्थना में लगे हुए हो और क्यों मैं सर्दी के प्रकोप के जारी रहने कि प्रार्थनाएं कर रहा हूँ???"हालांकि, कुछ लोग कह सकते हैं कि-"अलाव तापने से कोई गुस्सा-नाराजगी खत्म नहीं होती हैं??, अलाव तापना समय गुजारने का माध्यम मात्र हैं।" लेकिन उनकी इस बात का मेरे पास एक ही जवाब हैं कि-"अगर किन्ही दो (या ज्यादा) जनों में ना बनती हो तो साथ अलाव तापने की बजाय अलग अलाव नहीं क्यों नहीं ताप लेते??" और सबसे बड़ी बात-"साथ अलाव तापने से दोनों (या ज्यादा) विरोधियों के हाथ एक ही दिशा में होते हैं" और मेरा मानना हैं कि-"आज हाथ एक दिशा में हैं, कल विचार-सोच, और समझौता भी एक ही दिशा में होगा।"
.
कई स्थानों पर तो अनजान आदमियों क़ा ग्रुप भी अलाव तापता मिल जाता हैं, जो एक दुसरे को जानते तक नहीं। बस कही आग जलती मिली नहीं कि-"एक-एक करके कई लोग इकट्ठे होकर अलाव तापने-हाथ सेंकने लगते हैं।" ऐसे दृश्य दिली सुकून प्रदान करते हैं। क्या ऐसे मनोरम दृश्य देखकर कोई कह सकता हैं कि-"अलाव तापना प्रेम भाव नहीं बढाता हैं या नफरत-घृणा-या बैर भाव कम नहीं करता हैं।" इसीलिए मैं कह रहा हूँ कि-"भला हो इस हाड़-कम्कपाती भीषण सर्दी का।" क्यों कुछ समझे कि नहीं?????, समझ गए तो कहिये मेरे साथ-"भला हो इस हाड़-कम्कपाती भीषण सर्दी क़ा जो लोगो के बीच अनायास ही प्रेमभाव पैदा कर रही हैं।"
.
धन्यवाद।
FROM =
CHANDER KUMAR SONI,
L-5, MODEL TOWN, N.H.-15,
SRI GANGANAGAR-335001,
RAJASTHAN, INDIA.
CHANDERKSONI@YAHOO.COM
00-91-9414380969
CHANDERKSONI.BLOGSPOT.COM
Sunday, January 10, 2010
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment
सुस्वागतम,
मुझे आपका ही इंतज़ार था,
कृपया बेझिझक आप अपने अच्छे-बुरे, सकारात्मक-नकारात्मक, जैसे भी हो,
अपने विचार-सुझाव-शिकायत दर्ज करे.
मैं सदैव आपका आभारी रहूंगा.
धन्यवाद.