मेरे इस ब्लॉग का उद्देश्य =

मेरे इस ब्लॉग का प्रमुख उद्देश्य सकारात्मकता को बढ़ावा देना हैं। मैं चाहे जिस मर्ज़ी मुद्दे पर लिखू, उसमे कही ना कही-कोई ना कोई सकारात्मक पहलु अवश्य होता हैं। चाहे वह स्थानीय मुद्दा हो या राष्ट्रीय मुद्दा, सरकारी मुद्दा हो या निजी मुद्दा, सामाजिक मुद्दा हो या व्यक्तिगत मुद्दा। चाहे जो भी-जैसा भी मुद्दा हो, हर बात में सकारात्मकता का पुट जरूर होता हैं। मेरे इस ब्लॉग में आपको कही भी नकारात्मक बात-भाव खोजने पर भी नहीं मिलेगा। चाहे वह शोषण हो या अत्याचार, भ्रष्टाचार-रिश्वतखोरी हो या अन्याय, कोई भी समस्या-परेशानी हो। मेरे इस ब्लॉग में हर बात-चीज़ का विश्लेषण-हल पूर्णरूपेण सकारात्मकता के साथ निकाला गया हैं। निष्पक्षता, सच्चाई, और ईमानदारी, मेरे इस ब्लॉग की खासियत हैं। बिना डर के, निसंकोच भाव से, खरी बात कही (लिखी) मिलेगी आपको मेरे इस ब्लॉग में। कोई भी-एक भी ऐसा मुद्दा नहीं हैं, जो मैंने ना उठाये हो। मैंने हरेक मुद्दे को, हर तरह के, हर किस्म के मुद्दों को उठाने का हर संभव प्रयास किया हैं। सकारात्मक ढंग से अभी तक हर तरह के मुद्दे मैंने उठाये हैं। जो भी हो-जैसा भी हो-जितना भी हो, सिर्फ सकारात्मक ढंग से ही अपनी बात कहना मेरे इस ब्लॉग की विशेषता हैं।
किसी को सुनाने या भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए मैंने यह ब्लॉग लेखन-शुरू नहीं किया हैं। मैं अपने इस ब्लॉग के माध्यम से पीडितो की-शोषितों की-दीन दुखियों की आवाज़ पूर्ण-रूपेण सकारात्मकता के साथ प्रभावी ढंग से उठाना (बुलंद करना) चाहता हूँ। जिनकी कोई नहीं सुनता, जिन्हें कोई नहीं समझता, जो समाज की मुख्यधारा में शामिल नहीं हैं, जो अकेलेपन-एकाकीपन से झूझते हैं, रोते-कल्पते हुए आंसू बहाते हैं, उन्हें मैं इस ब्लॉग के माध्यम से सकारात्मक मंच मुहैया कराना चाहता हूँ। मैं अपने इस ब्लॉग के माध्यम से उनकी बातों को, उनकी समस्याओं को, उनकी भावनाओं को, उनके ज़ज्बातों को, उनकी तकलीफों को सकारात्मक ढंग से, दुनिया के सामने पेश करना चाहता हूँ।
मेरे इस ब्लॉग का एकमात्र उद्देश्य, एक मात्र लक्ष्य, और एक मात्र आधार सिर्फ और सिर्फ सकारात्मकता ही हैं। हर चीज़-बात-मुद्दे में सकारात्मकता ही हैं, नकारात्मकता का तो कही नामोनिशान भी नहीं हैं। इसीलिए मेरे इस ब्लॉग की पंचलाइन (टैगलाइन) ही हैं = "एक सशक्त-कदम सकारात्मकता की ओर..............." क्यूँ हैं ना??, अगर नहीं पता तो कृपया ज़रा नीचे ब्लॉग पढ़िए, ज्वाइन कीजिये, और कमेन्ट जरूर कीजिये, ताकि मुझे मेरी मेहनत-काम की रिपोर्ट मिल सके। मेरे ब्लॉग पर आने के लिए आप सभी पाठको को बहुत-बहुत हार्दिक धन्यवाद, कृपया अपने दोस्तों व अन्यो को भी इस सकारात्मकता से भरे ब्लॉग के बारे में अवश्य बताये। पुन: धन्यवाद।

Friday, January 01, 2010

.

नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं।



आप सभी मेरे ब्लॉग-पाठको, मेरे यारो-मित्रो, मेरे सभी परिजनों-सम्बन्धियों, रिश्ते-नातेदारो, और शुभचिंतको को मेरी तरफ से नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं। नववर्ष आप सभी के लिए ढेरो खुशियाँ, समृद्धियाँ, और सुख-शान्ति लाये। ऐसी मेरी ईश्वर से सद-प्रार्थना हैं।



पिछ्ला साल अपनी अच्छी-बुरी, खट्टी-मीठी यादों को लेकर बीत गया हैं। और आज नए साल, नई उमंग का आप-मैं, और हम सभी ने जोरदार ढंग से स्वागत किया हैं। और ज़ाहिर हैं, नए साल के स्वागत के साथ-साथ आपने कोई नया संकल्प भी जरूर लिया होगा। बीते पिछले साल की गलतियों-भूलो से सबक-शिक्षा लेते हुए आपने अवश्य ही कोई अच्छा-सर्वउपयोगी प्रण-संकल्प लिया होगा।



मैंने भी एक नहीं कई संकल्प लिए हैं। जी हाँ, इन कई संकल्पों में कुछ मेरे लिए, कुछ परिवार के लिए, तो कुछ दूसरो के लिए हैं। मैं आपको अपने एक भी संकल्प के बारे में अभी नहीं बताउंगा, अगले साल की शुरुआत में या जब भी यह संकल्प पूरे हो जायेंगे तब बताउंगा।



आज ही नए साल के पहले दिन, मैंने अपने एक दोस्त से वैसे ही उसके नए साल के संकल्प के बारे में पूछ लिया, तो उसका जवाब आया-"अरे कैसा संकल्प यार, किसका संकल्प लूं, कैसा संकल्प लूं, मैं तो पढ़ाई-लिखाई से ही फ्री नहीं हो पा रहा हूँ। आज सब लोगो ने नए साल का स्वागत जशन मना कर किया, और मैं एक हफ्ते बाद बेंगलुरु में होने वाले इंटरव्यु की तैयारियों में डूबा रहा। और तू संकल्प की बात कर रहा हैं..............."



दोस्तों, आप में से भी कई लोग या आपकी जानकारी में, ऐसे लोग हो सकते हैं, जिन्होंने कोई प्रण ना लिया हो या ज़िन्दगी की भाग-दौड़ में उन्हें प्रण लेने का विचार ही ना आया हो। होता हैं, दुनिया में सब कुछ होता हैं, एक दुनिया ऐसी भी हैं जिनके लिए प्रण-संकल्प किसी सब्जबाग़-धोखे से कम ना हो। लेकिन मैं आप सभी पाठको बता देना चाहता हूँ कि-"प्रण या संकल्प कोई पहाड़ जितनी बड़ी चीज़ नहीं हैं, यह कोई ऐसी चीज़ नहीं हैं जिसको लेने के लिए कोई पात्रता (उम्र-हैसियत-पढ़ाई-या कोई और क्वालिफिकेशन) आवश्यक हो। आप पिछले साल की भूलो को सुधारने या ना दोहराने का संकल्प ले सकते हैं। आप कुछ अपने लिए, कुछ परिवार के लिए, तो कुछ दूसरो के लिए, संकल्प ले सकते हैं।"



सबसे बड़ी बात मैं आपको बता देना चाहता हूँ कि-"संकल्प या प्रण आप कभी भी, कही भी, किसी भी वक़्त, और कितनी भी ली सकते हैं। आप एक संकल्प भी ले सकते हैं या ज्यादा संकल्प भी ले सकते हैं, लेकिन ले वही जो आप पूरे कर सके। संकल्प लेने के लिए किसी नए साल के आने या किसी साल के बीतने का इंतज़ार नहीं किया जा सकता हैं। नए साल की शुरुआत में प्रण लेने का सिर्फ यही महत्तव हैं, कि-"आप उस प्रण को पूरा करने की पूरी कोशिश करे, बस।" उन लोगो ने जिन्होंने नए साल की शुरुआत में कोई संकल्प नहीं लिया हैं, उनके लिए मैं कुछ संकल्प-प्रण बता रहा हूँ, जो वे अपनी सहूलियत-सुविधा के अनुसार ले सकते हैं =



आप खुद की कोई बुरी आदत (गुस्सा, गाली-गलौच, जलन की भावना, आदि) छोड़ने/कम करने का प्रण ले सकते हैं, आप कोई नशा (बीडी, सिगरेट, जर्दा-गुटका, आदि) त्यागने/कम करने का प्रण ले सकते हैं, आप बिजली की एक-एक इकाई बचाने का प्रण ले सकते हैं, आप थाली में जूठा भोजन ना छोड़ने का संकल्प ले सकते हैं, आप यातायात नियमो का पालन करने का संकल्प ले सकते हैं, आप पानी की एक-एक बूँद सहेजने का प्रण ले सकते हैं, आप अपने नकारात्मक विचारों को बदलने का प्रण ले सकते हैं, आप महीने या हफ्ते या साल में कभी भी अनाथो-वृद्धो-विधवाओं की सेवा करने का संकल्प ले सकते हैं, आप फ़ोन-मोबाइल-बिजली-पानी आदि का बिल समय पर भरने का संकल्प ले सकते हैं, आप नियमित रूप से पूरा-बिना किसी चोरी के टैक्स/कर अदा करने का संकल्प ले सकते हैं, आप सच्चाई-ईमानदारी जैसे नैतिक मूल्यों पर आने या अडिग रहने का संकल्प ले सकते हैं, आप अपने परिवार-बीवी-बच्चो को अधिक समय-देखभाल देने का संकल्प ले सकते हैं, आप अपने बिजनेस-व्यापार, काम-धंधे को उन्नति-ऊँचाई पर ले जाने का प्रण ले सकते हैं, आप समाजसेवा करने का प्रण ले सकते हैं, आदि-आदि........और भी बहुत कुछ हैं संकल्प-प्रण लेने योग्य......



अब मैंने आपको कई सुझाव दे दिए हैं, आगे आपकी मर्ज़ी कि-"संकल्प ले या ना ले?, ले तो कौनसा ले?, और ना ले तो क्यों ना ले??" मैं इस विषय में कुछ नहीं कहूंगा। इसी के साथ हैप्पी न्यू इयर, स्वागतम वर्ष 2010



नववर्ष आप सभी के लिए ढेरो खुशियाँ, समृद्धियाँ, और सुख-शान्ति लाये।



धन्यवाद।



FROM =


CHANDER KUMAR SONI,


L-5, MODEL TOWN, N.H.-15,


SRI GANGANAGAR-335001,


RAJASTHAN, INDIA.


CHANDERKSONI@YAHOO.COM


00-91-9414380969


CHANDERKSONI.BLOGSPOT.COM

1 comment:

  1. aap ko bhi har haal me
    khush rakhe yah saal.
    ...kirti rana.www.pachmel.blogspot.com

    ReplyDelete

सुस्वागतम,
मुझे आपका ही इंतज़ार था,
कृपया बेझिझक आप अपने अच्छे-बुरे, सकारात्मक-नकारात्मक, जैसे भी हो,
अपने विचार-सुझाव-शिकायत दर्ज करे.
मैं सदैव आपका आभारी रहूंगा.
धन्यवाद.