.
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं।
आप सभी मेरे ब्लॉग-पाठको, मेरे यारो-मित्रो, मेरे सभी परिजनों-सम्बन्धियों, रिश्ते-नातेदारो, और शुभचिंतको को मेरी तरफ से नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं। नववर्ष आप सभी के लिए ढेरो खुशियाँ, समृद्धियाँ, और सुख-शान्ति लाये। ऐसी मेरी ईश्वर से सद-प्रार्थना हैं।
पिछ्ला साल अपनी अच्छी-बुरी, खट्टी-मीठी यादों को लेकर बीत गया हैं। और आज नए साल, नई उमंग का आप-मैं, और हम सभी ने जोरदार ढंग से स्वागत किया हैं। और ज़ाहिर हैं, नए साल के स्वागत के साथ-साथ आपने कोई नया संकल्प भी जरूर लिया होगा। बीते पिछले साल की गलतियों-भूलो से सबक-शिक्षा लेते हुए आपने अवश्य ही कोई अच्छा-सर्वउपयोगी प्रण-संकल्प लिया होगा।
मैंने भी एक नहीं कई संकल्प लिए हैं। जी हाँ, इन कई संकल्पों में कुछ मेरे लिए, कुछ परिवार के लिए, तो कुछ दूसरो के लिए हैं। मैं आपको अपने एक भी संकल्प के बारे में अभी नहीं बताउंगा, अगले साल की शुरुआत में या जब भी यह संकल्प पूरे हो जायेंगे तब बताउंगा।
आज ही नए साल के पहले दिन, मैंने अपने एक दोस्त से वैसे ही उसके नए साल के संकल्प के बारे में पूछ लिया, तो उसका जवाब आया-"अरे कैसा संकल्प यार, किसका संकल्प लूं, कैसा संकल्प लूं, मैं तो पढ़ाई-लिखाई से ही फ्री नहीं हो पा रहा हूँ। आज सब लोगो ने नए साल का स्वागत जशन मना कर किया, और मैं एक हफ्ते बाद बेंगलुरु में होने वाले इंटरव्यु की तैयारियों में डूबा रहा। और तू संकल्प की बात कर रहा हैं..............."
दोस्तों, आप में से भी कई लोग या आपकी जानकारी में, ऐसे लोग हो सकते हैं, जिन्होंने कोई प्रण ना लिया हो या ज़िन्दगी की भाग-दौड़ में उन्हें प्रण लेने का विचार ही ना आया हो। होता हैं, दुनिया में सब कुछ होता हैं, एक दुनिया ऐसी भी हैं जिनके लिए प्रण-संकल्प किसी सब्जबाग़-धोखे से कम ना हो। लेकिन मैं आप सभी पाठको बता देना चाहता हूँ कि-"प्रण या संकल्प कोई पहाड़ जितनी बड़ी चीज़ नहीं हैं, यह कोई ऐसी चीज़ नहीं हैं जिसको लेने के लिए कोई पात्रता (उम्र-हैसियत-पढ़ाई-या कोई और क्वालिफिकेशन) आवश्यक हो। आप पिछले साल की भूलो को सुधारने या ना दोहराने का संकल्प ले सकते हैं। आप कुछ अपने लिए, कुछ परिवार के लिए, तो कुछ दूसरो के लिए, संकल्प ले सकते हैं।"
सबसे बड़ी बात मैं आपको बता देना चाहता हूँ कि-"संकल्प या प्रण आप कभी भी, कही भी, किसी भी वक़्त, और कितनी भी ली सकते हैं। आप एक संकल्प भी ले सकते हैं या ज्यादा संकल्प भी ले सकते हैं, लेकिन ले वही जो आप पूरे कर सके। संकल्प लेने के लिए किसी नए साल के आने या किसी साल के बीतने का इंतज़ार नहीं किया जा सकता हैं। नए साल की शुरुआत में प्रण लेने का सिर्फ यही महत्तव हैं, कि-"आप उस प्रण को पूरा करने की पूरी कोशिश करे, बस।" उन लोगो ने जिन्होंने नए साल की शुरुआत में कोई संकल्प नहीं लिया हैं, उनके लिए मैं कुछ संकल्प-प्रण बता रहा हूँ, जो वे अपनी सहूलियत-सुविधा के अनुसार ले सकते हैं =
आप खुद की कोई बुरी आदत (गुस्सा, गाली-गलौच, जलन की भावना, आदि) छोड़ने/कम करने का प्रण ले सकते हैं, आप कोई नशा (बीडी, सिगरेट, जर्दा-गुटका, आदि) त्यागने/कम करने का प्रण ले सकते हैं, आप बिजली की एक-एक इकाई बचाने का प्रण ले सकते हैं, आप थाली में जूठा भोजन ना छोड़ने का संकल्प ले सकते हैं, आप यातायात नियमो का पालन करने का संकल्प ले सकते हैं, आप पानी की एक-एक बूँद सहेजने का प्रण ले सकते हैं, आप अपने नकारात्मक विचारों को बदलने का प्रण ले सकते हैं, आप महीने या हफ्ते या साल में कभी भी अनाथो-वृद्धो-विधवाओं की सेवा करने का संकल्प ले सकते हैं, आप फ़ोन-मोबाइल-बिजली-पानी आदि का बिल समय पर भरने का संकल्प ले सकते हैं, आप नियमित रूप से पूरा-बिना किसी चोरी के टैक्स/कर अदा करने का संकल्प ले सकते हैं, आप सच्चाई-ईमानदारी जैसे नैतिक मूल्यों पर आने या अडिग रहने का संकल्प ले सकते हैं, आप अपने परिवार-बीवी-बच्चो को अधिक समय-देखभाल देने का संकल्प ले सकते हैं, आप अपने बिजनेस-व्यापार, काम-धंधे को उन्नति-ऊँचाई पर ले जाने का प्रण ले सकते हैं, आप समाजसेवा करने का प्रण ले सकते हैं, आदि-आदि........और भी बहुत कुछ हैं संकल्प-प्रण लेने योग्य......
अब मैंने आपको कई सुझाव दे दिए हैं, आगे आपकी मर्ज़ी कि-"संकल्प ले या ना ले?, ले तो कौनसा ले?, और ना ले तो क्यों ना ले??" मैं इस विषय में कुछ नहीं कहूंगा। इसी के साथ हैप्पी न्यू इयर, स्वागतम वर्ष 2010
नववर्ष आप सभी के लिए ढेरो खुशियाँ, समृद्धियाँ, और सुख-शान्ति लाये।
धन्यवाद।
FROM =
CHANDER KUMAR SONI,
L-5, MODEL TOWN, N.H.-15,
SRI GANGANAGAR-335001,
RAJASTHAN, INDIA.
CHANDERKSONI@YAHOO.COM
00-91-9414380969
CHANDERKSONI.BLOGSPOT.COM
aap ko bhi har haal me
ReplyDeletekhush rakhe yah saal.
...kirti rana.www.pachmel.blogspot.com