मेरे इस ब्लॉग का उद्देश्य =

मेरे इस ब्लॉग का प्रमुख उद्देश्य सकारात्मकता को बढ़ावा देना हैं। मैं चाहे जिस मर्ज़ी मुद्दे पर लिखू, उसमे कही ना कही-कोई ना कोई सकारात्मक पहलु अवश्य होता हैं। चाहे वह स्थानीय मुद्दा हो या राष्ट्रीय मुद्दा, सरकारी मुद्दा हो या निजी मुद्दा, सामाजिक मुद्दा हो या व्यक्तिगत मुद्दा। चाहे जो भी-जैसा भी मुद्दा हो, हर बात में सकारात्मकता का पुट जरूर होता हैं। मेरे इस ब्लॉग में आपको कही भी नकारात्मक बात-भाव खोजने पर भी नहीं मिलेगा। चाहे वह शोषण हो या अत्याचार, भ्रष्टाचार-रिश्वतखोरी हो या अन्याय, कोई भी समस्या-परेशानी हो। मेरे इस ब्लॉग में हर बात-चीज़ का विश्लेषण-हल पूर्णरूपेण सकारात्मकता के साथ निकाला गया हैं। निष्पक्षता, सच्चाई, और ईमानदारी, मेरे इस ब्लॉग की खासियत हैं। बिना डर के, निसंकोच भाव से, खरी बात कही (लिखी) मिलेगी आपको मेरे इस ब्लॉग में। कोई भी-एक भी ऐसा मुद्दा नहीं हैं, जो मैंने ना उठाये हो। मैंने हरेक मुद्दे को, हर तरह के, हर किस्म के मुद्दों को उठाने का हर संभव प्रयास किया हैं। सकारात्मक ढंग से अभी तक हर तरह के मुद्दे मैंने उठाये हैं। जो भी हो-जैसा भी हो-जितना भी हो, सिर्फ सकारात्मक ढंग से ही अपनी बात कहना मेरे इस ब्लॉग की विशेषता हैं।
किसी को सुनाने या भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए मैंने यह ब्लॉग लेखन-शुरू नहीं किया हैं। मैं अपने इस ब्लॉग के माध्यम से पीडितो की-शोषितों की-दीन दुखियों की आवाज़ पूर्ण-रूपेण सकारात्मकता के साथ प्रभावी ढंग से उठाना (बुलंद करना) चाहता हूँ। जिनकी कोई नहीं सुनता, जिन्हें कोई नहीं समझता, जो समाज की मुख्यधारा में शामिल नहीं हैं, जो अकेलेपन-एकाकीपन से झूझते हैं, रोते-कल्पते हुए आंसू बहाते हैं, उन्हें मैं इस ब्लॉग के माध्यम से सकारात्मक मंच मुहैया कराना चाहता हूँ। मैं अपने इस ब्लॉग के माध्यम से उनकी बातों को, उनकी समस्याओं को, उनकी भावनाओं को, उनके ज़ज्बातों को, उनकी तकलीफों को सकारात्मक ढंग से, दुनिया के सामने पेश करना चाहता हूँ।
मेरे इस ब्लॉग का एकमात्र उद्देश्य, एक मात्र लक्ष्य, और एक मात्र आधार सिर्फ और सिर्फ सकारात्मकता ही हैं। हर चीज़-बात-मुद्दे में सकारात्मकता ही हैं, नकारात्मकता का तो कही नामोनिशान भी नहीं हैं। इसीलिए मेरे इस ब्लॉग की पंचलाइन (टैगलाइन) ही हैं = "एक सशक्त-कदम सकारात्मकता की ओर..............." क्यूँ हैं ना??, अगर नहीं पता तो कृपया ज़रा नीचे ब्लॉग पढ़िए, ज्वाइन कीजिये, और कमेन्ट जरूर कीजिये, ताकि मुझे मेरी मेहनत-काम की रिपोर्ट मिल सके। मेरे ब्लॉग पर आने के लिए आप सभी पाठको को बहुत-बहुत हार्दिक धन्यवाद, कृपया अपने दोस्तों व अन्यो को भी इस सकारात्मकता से भरे ब्लॉग के बारे में अवश्य बताये। पुन: धन्यवाद।

Wednesday, August 19, 2009

शाहरुख़ खान--नही मिटी प्रसिद्धि की भूख।

अभी पिछले कई दिनों से अमेरिका में शाहरुख़ खान जी (किंग खान) की तलाशी को लेकर काफ़ी हँगामा मचा हुआ हैं। पिछले दिनों स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में कोई कार्यक्रम पेश करने शाहरुख़ जी अमेरिका गए थे, वहाँ हवाई-अड्डे पर उनकी सामान्य जांच / पूछताश की गई थी।

शाहरुख़ जी ने इसे अपने मुस्लिम होने की वजेह मानकर ऐतराज़ जताया। कुछ लोगो ने इसे ग़लत माना था, तो कुछ लोगो ने इसे अमेरिका का आम-ख़ास सब लोगो के प्रति समान-रवैया माना था। कुछ लोगो इसे किंग खान (शाहरुख़ खान) के साथ हुई बदसुलूकी मान रहे थे, तो कुछ लोग इसे शाहरुख़ खान जी का पब्लिसिटी स्टंट मान रहे थे।

मैं निजी तौर पर इसे किंग खान (शाहरुख़ खान) जी का पब्लिसिटी स्टंट ही मानता हूँ। आख़िर उनकी महत्तावाकांक्षी फ़िल्म (माय नेम इज खान) जो रिलीज़ होने के करीब हैं। मैं इसे किंग खान जी का पब्लिसिटी स्टंट क्यों मानता हूँ??, ज़रा यह भी जानिए=
01. शाहरुख़ जी ने अपनी तलाशी/जांच का इतना बवाल क्यों मचाया?
02. अमेरिकी अधिकारियों के सवालों का जवाब सीधे-सीधे क्यों नही दिया?
03. बड़ी संख्या में इतने लोग अमेरिका जाते हैं, किसी ने आज तक आपत्ति नही जतायी, बल्कि अमेरिका जाने वाले भारतीयों की संख्या तो बढती ही जा रही हैं?
04. आम जन की बात छोडिये, बॉलीवुड के ही बहुत से हीरो-हिरोइन्स अमेरिका आते-जाते रहे हैं, किसी ने कभी कोई शिकायत नही की, क्यों?
05. बड़े-बड़े लोग (नेता, राजनेता,उधोगपति, आदि) अमेरिका जाते रहे हैं, लेकिन सभी अमेरिकी तलाशी/जांच में सहयोग करते हैं। किंग खान जी, क्या इससे अलग हैं?
06. आतंकी हमले के बाद अमेरिका काफ़ी सख्त-सतर्क हो गया हैं, क्या शाहरुख़ जी इस तथ्य से अनजान हैं??
07. अगर मान भी लिया जाए, कि-"शाहरुख़ जी का मुस्लिम होने के कारण अपमान किया गया हैं।" तो शाहरुख़ जी तुंरत वापस इंडिया क्यों नही लौट आए?
08. भारत वापस आने पर जो भी खर्चा आता, वो आत्म-सम्मान के आगे कुछ भी नही था। अगर सच में बेईज्ज़ती हुई थी, तो वापस आना बेहतर था।
09. भारत वापस लौट आते तो लोगो को भी अमेरिका की गलती नज़र आती।
10. असल में शाहरुख़ जी अपने अहम्, अकड़, आदि दुर्गुण होने के कारण अमेरिकी अधिकारियों को सीधे-सीधे सही जवाब नही दिया। जिसके कारण, उन्हें उनको अपनी कस्टडी में लेना पड़ा। 11. यह कहने की क्या आवश्यकता थी कि-"मुझे यहाँ कई लोग जानते हैं।" सीधे-सीधे कागजात दिखाते हुए, उनके सवालों का जवाब क्यों नही दिया?

12. वहाँ स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में उनहोंने अपने फैन्स से कहा कि-"अपने अपमान के कारण मैं दुबारा अमेरिका नही आना चाहूँगा, लेकिन आप लोगो के प्यार के कारण आना पड़ेगा।" यानी अपमान बड़ा नही हैं, कार्यक्रम से धनार्जन बड़ा हैं।
13. इतने बड़े स्टार बनने के बाद भी किंग खान को पब्लिसिटी की जरूरत हैं?
14. जब वे बॉलीवुड के सुपर स्टार हैं, और वे बॉलीवुड के बेताज बादशाह हैं, तब भी उन्हें पब्लिसिटी की जरूरत हैं?
15. अमूमन सभी फिल्मो के हिट जाने के बावजूद, क्या उन्हें पब्लिसिटी चाहिए।
16. सच चाहे जो भी हो, उन्होंने पब्लिसिटी पाने की नाकाम कोशिश की हैं।
17. पब्लिसिटी पाने की यह कोशिश उन्हें कुछ दिनों के लिए सुर्खियों में जरूर ला देगी, लेकिन वह अब उतने सम्मानित नही रह गए हैं।
18. जन-जन के हीरो बनने की कोशिश में उनहोने नुक्सान ही हासिल किया हैं।
19. काफ़ी बवाल मचने के बाद किंग-खान जी ने बड़प्पन दिखाने का नाटक किया। यह कहकर कि-"उन्हें किसी की माफ़ी नही चाहिए।" क्या आम जनता इतनी भोली हैं कि-"यह नाटक भी ना समझ पाये????"


सच तो यह हैं कि-"यह शाहरुख़ खान जी का पब्लिसिटी स्टंट था, जो उल्टा पड़ गया हैं। किंग-खान जी और उनके समर्थक जो मर्जी कहे, पर सच्चाई यही हैं।"

इस मामले में मैं ज्यादा कुछ ना कहता हुआ, इतना ही कहना चाहूँगा कि-"आप जैसे भी हैं, वैसे बने रहिये, इसी में आपकी और सबकी भलाई हैं। अपने आपको उभारना या हाईलाइट करना ग़लत नही हैं, पर आपका रास्ता सही होना चाहिए। अपने आपको उभारने के लिए कोई असाधारण कार्य कीजिये, कोई समाज-सेवा कीजिये, कठोर मेहनत कीजिये, या फिर कोई और तरीका ढूँढिये। अपनी महत्तावाकांक्षी फिल्मो के प्रचार/पब्लिसिटी के लिए, शाहरुख़ जी ही नही बल्कि सभी फिल्मकारों को, कोई सार्थक कदम उठाने चाहिए। नाकि ऐसा ओछा या भोंडा हथकंडा अपनाना चाहिए, जोकि सरासर ग़लत हैं।"


वैसे किसी ने सत्य ही कहा हैं कि-"रोटी, पैसा, और प्रसिद्धि की भूख कभी शांत नही होती हैं।" शाहरुख़ खान जी के मामले में ऐसा ही हैं।
धन्यवाद।
FROM =
CHANDER KUMAR SONI,
L-5, MODEL TOWN, N.H.-15,
SRI GANGANAGAR-335001,
RAJASTHAN, INDIA.
CHANDERKSONI@YAHOO.COM
00-91-9414380969
CHANDERKSONI.BLOGSPOT.COM

No comments:

Post a Comment

सुस्वागतम,
मुझे आपका ही इंतज़ार था,
कृपया बेझिझक आप अपने अच्छे-बुरे, सकारात्मक-नकारात्मक, जैसे भी हो,
अपने विचार-सुझाव-शिकायत दर्ज करे.
मैं सदैव आपका आभारी रहूंगा.
धन्यवाद.